जयनगर जनकपुर रेल शीघ्र संचालन में
काठमाडौँ–१० अक्टुबर
बहुचर्चित जयनगर–जनकपुर रेल सेवा जल्द ही पुनः सञ्चालन में अाने वाला है ।
रेल विभाग के महानिर्देशक बलराम मिश्र ने कहा है कि मङ्सिर तक में जयनगर–जनकपुर रेल सेवा सञ्चालनमें अा जाएगा । रेल सेवा सञ्चालन के लिए पूर्वाधार निर्माण का काम अन्तिम चरण में है ।
रेल सेवा सञ्चालन के लिए भारत से रेल भाडा में लेने की भी जानकारी उन्हाेंने दी । तीन या दाे रेल किराए में लेने की तैयारी चल रही है । गाेरखापत्रमा से ।