Sun. Mar 23rd, 2025

वामदेव के लिए कराए जाने वाले उपचुनाव में कराेडाें का खर्च

काठमाडौँ –

 

नेकपा के नेता वामदेव गौतमकाे संसद में लाने के लिए उपनिर्वाचन कराने की प्रक्रिया में कराेडाें रुपया खर्च हाे वाला है ।   निर्वाचन आयोग के अनुसार बीते प्रतिनिधिसभा निर्वाचन में प्रतिमतदाता ५ साै ६ रुपैयाँ खर्च हुअा था । ।

गौतम के लिए उपचुनाव कराए जाने वाले  काठमाडौं क्षेत्र नम्बर ७ में ५७ हजार ५ साै ५८ मतदाता हैं। यह रिकार्ड पिछले मतदान का है । अगर इसी अाँकडे काे देखा जाय ताे उपचुनाव में  २ करोड ९१ लाख २४ हजार ३ साै ४८ रुपैया खर्द्ब हाेगा ।यह खर्च निर्वाचन अायाेग द्वारा किया जाएगा इसके अलावा गृह अाैर रक्षा मन्त्रालय   द्वारा हाेने वाला खर्च अलग है । सुरक्षा में इससे अधिक खर्च हाेने की अवस्था है ।

यह भी पढें   आज इन स्थानों में होगी बिजली अवरुद्ध

कांतिपुर से

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *