नेपाल के प्रमुख प्रवेशद्वार वीरगंज में पंचमुखी शिवलिंग की स्थापना
नेपाल के प्रमुख प्रवेशद्धार वीरगञ्ज के शंकराचार्य द्वार में भगवान पशुपतिनाथ स्वरुप के पञ्चमुखी शिवलिङ्ग की स्थापना की गई है । वीरगन्ज महानगरपालिका ने शकंराचार्यद्धार का सौन्दरीकरण करने की योजना को मुर्त रूप देने के लिए शंकराचार्यद्धार में शिवलिङ्ग की स्थापना की गई है । वैदिक मंत्र तथा पूजन कर के वीरगन्ज महानगरपालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत डा भीष्मकुमार भूसाल द्वारा शिव लिङ्ग की प्राणप्रतिष्ठा करने के बाद व नगर प्रमुख विजय कुमार सरावगी, तथा नेपाल भारत सहयोग मञ्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वीरगन्ज महानगरपालिका के सदभावना दुत अशोक बैद्य ने संयुक्त रुप में शिवलिङ्ग का अनावरण किया था । रु ३ लाख २१ हजार मुल्य के पंचमुखी शिवलिङ्ग शालीमार होमस प्रालि द्धारा सहयोग स्वरुप प्रदान किया गया है ।
महानगरपालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत डा भीष्मकुमार भूसाल ने यह जानकारी दी है । दाता अशोक बैद्य को धन्यवाद व्यक्त करते हुए प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत डा भूसाल ने कहा कि संरक्षण के अभाव में जीर्ण बनता जा रहा था । शंकराचार्यद्धार का सौन्दर्यीकरण करते हुए पर्यटकीय स्थल बनाने की महानगरपालिका की योजना विभिन्न दाताओं के सहयोग से पूरा हो रहा है । देश के आर्थिक नगरी वीरगञ्ज लगायत नेपाल में भार से प्रवेश करने वाले आगन्तुकों का स्वागत करते हुए नेपाल की नेपाली झन्डा स्थापना के साथ ही डिजिटल लाईट समेत जडान होने के बाद भारत से आने वाले आगन्तुकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रहा है । शिवलिङ्ग के पास फाउन्टेन लाइट तथा फव्वारा बनाने की जानकारी महानगरपालिका नगर प्रमुख विजय कुमार सरावगी ने दी । उनहोंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से विकास का काम जारी है ।