Thu. Mar 28th, 2024

काठमाडौं ३ जुलाई



कन्ट्रयाक्ट किलर से माँ की हत्या की घटना में हिरासत में लिए गए आराेपी काे अनुसंधान हेतु ६ दिन का मियाद बढाया गया है ।
मोहम्मद नौसाद और मृतक की बेटी ईश्वरी भट्टराई काे सात दिन और चाकु प्रहार करने वाले माेहम्मद रहिस और सहयोग करने वाले अर्जुन उर्फ भोला कुमार काे ६ दिन हिरासत में रखने कि लिए  अदालत से मियाद माँगा गया था ।

गत रविबार भक्तपुर चाँगुनारायण नगरपालिका ७ बाँसबारी स्थित घर में सावित्री भट्टराई का गला रेत कर हत्या की गई थी ।  हत्या का मुख्य कारण मृतक की छाेटी बेटी ईश्वरी और २३ वर्षिय अविवाहित मोहम्मद नौसाद के बीच कायम विवाहेत्तर प्रेम माना जा रहा है ।

हत्या की घटना के साथ ही परिवार के सदस्य ने घर से २२ लाख रुपया खाेने की बात प्रहरी काे बताया है । प्रहरी के अनुसार मृतक की भारत में रहने वाली बडी बेटी के लिए जमीन खरीदने के लिए रुपया जमा किया गया था ।

 



About Author

यह भी पढें   सोच विचार करके ही नया गठबन्धन बनाया है – प्रधानमन्त्री
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: