Fri. Mar 29th, 2024

खुला सीमा प्रदेश सरकार के लिए सुरक्षा चुनौतीः मुख्यमन्त्री राउत

जनकपुरधाम, २९ सितम्बर । प्रदेश नं. २ के मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने कहा है कि भारत के साथ खुला सीमा होने के कारण प्रदेश सरकार को सुरक्षा चुनौती है । जनकपुरधाम में जारी प्रदेश स्तरीय सुरक्षा गोष्ठी को शनिबार सम्बोधन करते हुए मुख्यमन्त्री राउत ने ऐसी दावा की है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए मुख्यमन्त्री राउत ने कहा– ‘प्रदेश नं. २ का आठों जिलों की सीमा भारत के साथ जुड़ा हुआ है, लेकिन सीमा खुला है । इसका फाइदा उठाकर अपराधी नेपाल प्रवेश कर अपराध करते हैं ।’ उन्होंने यह भी दावा की कि खुला सीमा होते हुए भी पिछले दो साल से अपराधिक घटना में कमी भी आई है ।
कार्यक्रम में प्रमुख जिला अधिकारी, जिला स्थित नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस, नेपाली सेना के अधिकारी तथा सीमा सुरक्षा से संबंधित व्यक्तित्व सहभागी थे ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

2 thoughts on “खुला सीमा प्रदेश सरकार के लिए सुरक्षा चुनौतीः मुख्यमन्त्री राउत

  1. Kyu Nepal se India aakar apradhi apradh nh krta kya… Nepal apne aap ko insecure feel kr rha hai?Dont make such foolish type statement regarding Indian border.. Everything is possible in nepal like livelihood, raw material, food products just bcoz of India don’t forget this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: