Thu. Mar 28th, 2024

रौतहट में मिला बम, नेपाली सेना द्वारा निष्क्रिय

२५ दिसम्बर, रौतहट । रौतहट के इशनाथ नगरपालिका कार्यालय परिसर में शंंकास्पद बस्तु मिला जिसे नेपाली सेना का बम डिस्पोजल टोली ने निष्क्रिय किया है । इशनाथ–३ में अवस्थित नगरपालिका कार्यालय में अज्ञात व्यक्ति ने एक थैला में प्रेसरकुकर रखा था ।
सुबह सवा नौ बजे कार्यालय परिसर में थैला में प्रेसरकुकर, तार तथा मोबाइल भी जडान कर रखा गया था । उक्त दृश्य देखने के बाद स्थानीय ने प्रहरी में खबर किया । जिला प्रहरी कार्यालय रौतहट की प्रहरी टोली ने उक्त स्थान को घेर कर रखा था ।
जिला प्रहरी कार्यालय रौतहट का प्रवक्ता डीएसपी नविन कार्की ने बताया कि थैला की वस्तु बम हो सकती कि आशंका में प्रहरी ने मोबाइल नेटवर्किंग बन्द करबाया । और नेपाली सेना द्वारा वह प्रेसरकुकर बम निष्क्रिय बनाया गया । नेपाली सेना के इन्द्र बक्स गण के द्वारा कार्यरत बम डिस्पोजल टोली द्वारा बम ािष्क्रिय किया गया । उसके बाद मोबाइल सुचार किया गया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: