Fri. Apr 19th, 2024

उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस को लेकर एक संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को गोली मार दी गई



चीन में फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में 60 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस को लेकर कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस को लेकर इस तरह डरा हुआ है कि एक संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से गोली मार दी गई। चीन से लौटे ट्रेड अधिकारी सरकारी मनाही के बावजूद एक सार्वजनिक स्नान स्थल पर पहुंच गया था।

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने चीन से लौटने वाले सभी लोगों के लिए कड़े नियम बनाए हैं। ऐसे लोगों को निगरानी केंद्रों में रखा जा रहा है। ऐसे लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर जाने से रोका गया है।
खबरों के अनुसार कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति ने सख्त नियमों का उल्लंघन किया था। इसलिए उसे जान गंवानी पड़ी।

उत्तर कोरिया ने चीन से आने वाले विमान और ट्रेन पर रोक लगा दी है। इसके अतिरिक्त यहां आने वाले प्रत्येक विदेशी को एक हफ्ते तक आइसोलेशन वार्ड में रहना आवश्यक है।
खबरों के अनुसार चीन में कोरोना वायरस से 1,367 लोगों की मौत हो चुकी है और 59804 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।



About Author

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 17 अप्रैल 2024 बुधवार शुभसंवत् 2081
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: