Fri. Mar 29th, 2024

जनकपुर ।कैलास दास। शितलहर के साथ-साथ बह रही तेज हावा के कारण मिथिलाञ्चल का जनजीवन कष्ट कर बना हुर्या है । पिछले दश दिनो से ठण्डी हावा के कारण बढ रही शितलहर से धनुषा, महोत्तरी, सर्लाही सिरहा, रौतहट, सप्तरी सहित के जिल्ला मे अत्याधिक ठणढक बढा हुआ है। अधिक ठणढा के कारण शनिवार को जिला दैबी प्रकोप उद्धार समिति ने विभिन्न स्थानों पर सर्वसाधारण जनता के लिए आग की व्यवस्था कीया है । जिल्ला वन कार्यालय के सहयोग मे जनकपुर के विभिन्न चौक पर लकडी मे आग लगाकर घुर की व्यवस्था की गयी है । ठण्ढा के कारण बृद्ध बृद्धा, बच्चा और आर्थिक रुप मे कमजोर व्यक्ति सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है । शितलहर और ठण्ढा हावा के कारण बजार तथा कार्यालयों मे भी सेवाग्राहीओं की चहल पहल बहुत ही कम दिखार्इ देती है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: