Wed. Apr 23rd, 2025

कपिलवस्तु में पत्रकार और जनप्रतिधि में कोरोना संक्रमण

कपिलवस्तु, २३ मई । शनिबार कपिलवस्तु में नयां ८ व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई । उस ८ में से एक पत्रकार और एक जनप्रतिनिधि हैं । प्राप्त सूचना अनुसार ८ लोगों में से एक ४० वर्षीय जनप्रतिनिधि और एक २७ वर्षीय पत्रकार हैं ।
शनिबार सुबह–सुबह स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने देशभर कूल ३२ संक्रमितों की लिष्ट । सार्वजनिक की थी, उसमें से ८ कपिलवस्तु के हैं । जिसमें वाणगंगा नगरपालिका–३ के १९ वर्षीय पुरुष, वार्ड नं. ५ के २५ वर्षीय पुरुष, वार्ड नं. १० के ३५ वर्षीय पुरुष, वार्ड नं. ११ के ४२ वर्षीय पुरुष भी हैं । इसीतरह बुद्धभूमि नगरपालिका–४ निवासी १७ वर्षीया युवती और २२ वर्षीय पुरुष में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है । संक्रमित सभी की स्वास्थ्य अवस्था सामान्य है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed