Tue. Apr 29th, 2025

३ लाख घूस रकम के साथ वडाध्यक्ष गिरफ्तार

बुटवल, ६ जून । ३ लाख घूस रकम के साथ एक वडाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है । पाल्पा जिला रैनादेवी छहरा गांवपालिका–७ बल्ढेङगढी निवासी वडाध्यक्ष देवेन्द्र पुन मगर को शनिबार ३ लाख घूस रकम के साथ रुपन्देही स्थित अख्तियार कार्यालय ने गिरफ्तार किया है ।
रुपन्देही स्थित सालझण्डी में शनिबार सुबह एक सेवाग्राही से ३ लाख रुपैयां घूस लेते वक्त अख्तियार टोली ने उनको गिरफ्तार किया है । अख्तियार कार्यालय रुपन्देही का कहना है कि वडाध्यक्ष मगर के ऊपर थप अनुसंधान जारी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *