Wed. Apr 23rd, 2025

भरतपुर अस्पताल में भर्ती एक युवा की मृत्यु

चितवन, ६ जून । चितवन स्थित भरतपुर अस्पताल में आईसीयू में भर्ती एक युवा की मृत्यु हो गई है । माडी नगरपालिका निवासी २७ वर्षीय युवा दो हफ्ता पहले भारत आया था । बुखार ओर खासी बढने के कारण गत शुक्रबार वह भरतपुर अस्पताल में निर्मित कोडि अस्पताल की आइसोलेशन में भर्ती हुए थे ।
उपचार के क्रम में आज शनिबार सुबह उनका निधन हो गया है । युवा में कोरोना परीक्षण होना बांकी है । अस्पताल ने कहा है कि स्वाब संकलन कर परीक्षण के लिए भेज दिया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed