Fri. Mar 29th, 2024

madhesi१८ अप्रील ,वीरगन्ज, नारद तिवारी ।
राष्ट्रीय मधेस समाजबादी पार्टी के अध्यक्ष शरदसिंह भण्डारी ने मधेसी दल  विगत के चार बर्षके समय मे सत्ता के आलाव मधेस के किसी भी मुदापर सम्बेदनसिल नही होने का आरोप लगाया है । मधेसी पत्रकार समाज पर्सा द्धारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन मे अध्यक्ष भन्डारी ने कहा कि मधेस आन्दोलन से उठे समावेसिता कि माग को कार्यकारी से पास किया जाना चाहिए था । लेकिन विगत चार वर्षे मे मधेसी दल सरकार मे अधिकासं समय रहा है लेकिन एक समावेसि का विधेयक तक पास नही करा पाया । यह दुर्भाग्य की बात है । उन्होने पत्रकार सम्मेलन मे कहा कि मधेसी मोर्चा सहित का चार दलिय संयन्त्र ने सरकार को  अपने नियन्त्रण मे ले लिया है और सयन्त्र अपने अनकुल काम करवा रहा है ,जिसके चलते स्वच्छ चुनाव नही हो सकता है । इसिलिए राजनैतिक सयन्त्र बिघटन होना चहिये ।   संबिधान सभा का चुनाव का दुसरा कोइ बिकल्प नहि है ,चुनावमे समलोग सहभागी होने के लिए इच्छुक है लेकिन मधेसी लोकतान्त्रिक मोर्चा का मागं पुरा होना चहिये ,भन्डारी ने पत्रकार सम्मेलनमा  कहा । उन्होने कहा कि आने वाला सात गते को हमारी सरकार से बर्ता होगी । हमारा मागं पुरा हुआ तो हम चुनावी मैदान मे उतर जाएगे । चुनाव मे मधेसवादि पार्टियो का तालमेल कितनी सम्भावना है ? प्रश्न के जवाफ देते हुए अध्यक्ष भन्डारी ने कहा ,हमारा तालमेल मधेस के विचार और विचार कार्यान्वयन करने वाली पार्टियो से होगा मन्त्री के लिए राजनीति करनेवालो से नही । उसमे भी मधेसी जनअधिकार फोरम लोकतान्त्रिक से तो कतइ नही ।  । अध्यक्ष भण्डारीने सरकारसे  राजनीती मे प्रवेश हुइ अपराधिकरण और डनगीरी को अबिलम्ब नियन्त्रण करने को सरकार से मागं करते हुए कहा कि प्रशासन को जनता का प्रशासन बनाया जाय। मधेसी पत्रकार समाज पर्सा के अध्यक्ष सन्तोष पटेल की सभापतित्व मे सम्पन्न पत्रकार सम्मेलन मे राष्ट्रीय मधेस समाजबादी पार्टी का पर्सा जिल्ला अध्यक्ष प्रेमबाबु पटेल, बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेशमान सिंह, प्रचार बिभाग प्रमुख अनिल कर्ण लगायत कइ ब्यक्तिञयों की सहभागिता थी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: