गर्मी के दिन आएं हैं
गर्मी आते ही फैशन का मिजाज भी बदलने लगा है। ड्रेस फैशनेबल दिखने के साथ ही आरामदेह भी होनी चाहिए। इस जरूरत को पूरा करने में कंर्फट विद फैशनेबल ड्रेसेज की तलाश स्लीवलेस टाँप और टी-शर्टर््स से पूरी हो रही है। इन दिनों गर्र्ल्स के बीच ये ड्रेसेज काफी पाँपुलर हो रही हैं। गर्र्ल्स की मानें तो स्लीवलेस ड्रेसेज बाँडी व लुक को कूल बनाती है। भले ही इसे ब्वायज का पर्ैर्टन कहा जाए, लेकिन इन दिनों गर्र्ल्स के बीच इसे बेझिझक कैरी किया जा रहा है।
वैरायटीज की कमी नहीं
गर्मी के मौसम में फंकी कलर ड्रेस खूब चलते हैं। मार्केट में इन दिनों ब्लैक, व्हाइट, पिंक, परपल, वाँयलेट आदि रंगों के जार्जेट में टाँप छाए हुए हैं। फैशन डिजाइनर सारिका अग्रवाल बताती हैं,’इन दिनों स्लीवलेस टाँप की डिमांड अधिक है। मार्केट में डिजाइनर टाँप के ढेरों विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें पांच सौ से आठ सौ रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मौसम में यह गर्र्ल्स की हाँट फेवरेट बनी हर्ुइ है। ‘
टी शर्ट परफेक्ट
काँलेज गोइंग यूथ फैशन के सबसे ज्यादा दीवाने होते हैं। इन दिनों गर्र्ल्स जींस, कैप्री, शाँर्टर््स के साथ स्लीवलेस टी शर्ट को अधिक पसंद कर रही हैं। डीएवी काँलेज से स्नातक कर रहीं दीप्ति गंगवार कहती हैं,’ये ड्रेस सदाबहार हैं। चाहे आउट डोर पार्टर्ीीें जाना हो या फिर दोस्तों के साथ मूवी देखने, ये हर अवसर के लिए सही हैं। गर्मी के मौसम में इनसे आरामदेह ड्रेसेज दूसरी नहीं हो सकतीं। एक दौर था जब स्लीवलेस सिर्फलडÞकों की पसंद थी, लेकिन बदलते फैशन के साथ ही गर्ल्स भी इसे आजमाकर बिंदास दिख रही हैं। ‘
मैचिंग का रखें ख्याल
फैशन डिजाइनर रुचि रोहतगी बताती है, ‘मौसम कूल फैब्रिक और हल्के रंगों का है। गर्मी के लिहाज से ड्रेस का चयन करे, लेकिन मैचिंग का ख्याल जरूर रखें। गर्मी के दिनों में लाइट कलर के कपडÞे अधिक आरामदेह होते है। ‘
जंक जूइल्रि का जलवा
चंकी ब्रेसलेट, फंकर्ीर् इयरिंग्स, कलरफुल स्टोन्स वाले नेकलेस और बडÞे मेटैलिक पेंडेंट इत्यादि आजकल हैं युवतियों की पसंद। हो, भी क्यों न, इनका अंदाज जो इतना निराला है।
सोने चांदी की जूइल्रि की भांति ये बेहद कीमती तो नहीं होती, पर इन्हें पहनने से बढÞ जाती है पहनावे की शान। यही वजह है कि जंक जूइल्रि को काँस्ट्यूम जूइल्रि भी कहा जाता है। तभी तो शैनल, डियोर जैसे बडÞे फैशन घरानों ने भी अपने स्टोर्स में उतारी है फंकी जंक जूइल्रि। वैसे इसकी शुरुआत हर्ुइ थी १९वीं सदी से।
बेशकीमती स्टोन्स की जूइल्रि महंगी होने के कारण सीमित आय के लोगों के लिए उन्हें खरीदना था मुश्किल, तभी कारीगरों ने पेश किया जंक जूइल्रि का विकल्प। भले ही ये जूइल्रि सस्ती थी, पर इसका आकर्षा अधिक था।
यही वजह रही कि बडÞे फैशन हाउस भी इसके निर्माण में आगे आए और एलिजाबेथ टेलर और आँद्रे हैपबर्न जैसी हाँलीवुड अभिनेत्रियों ने बनाया इन्हें अपना स्टाइल स्टेटमेंट। फैशन विशेषज्ञों की मानें तो यह जंक जूइल्रि परिभाषित करती है आपके व्यक्तित्व की स्मार्टनेस को। त्र