प्रथम विराट राजा कप नक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता पर वाईआरसीसी का कब्जा
माला मिश्रा बिराटनगर । 1 नंबर प्रदेश के विराटनगर रानी वार्ड 18 के झटियाही युवा क्लब द्वारा आयोजित प्रथम विराट राजा कप नक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच वाईआरसीसी क्रिकेट क्लब विराटनगर ने जीत दर्ज किया। फाइनल मैच यूथ क्रिकेट क्लब राजविराज तथा वार्डवाईआरसीसी बिराटनगर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में पहिले बेटिंग करने उतरी वार्डआरसीसी ने 250 रन बनाया। जबाब में उतरी राजबिराज का टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 107 रन पर सिमट गया। फाइनल प्रतियोगिता में 80 रन का योगदान के लिए विजेता टीम का खिलाड़ी लोकेश बम को मैन ऑफ दी मैच का खिताब मिला। आयोजक झटियाही युवा क्लब के अध्यक्ष देवराज पंजियार ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीम भाग लिया था। फाइनल प्रतियोगिता में विजेता , उपविजेता टीम के खिलाड़ीयो को बिराटनगर महानगरपालिका का कार्यकारी अधिकृत उमेश बस्नेत, जनता समाजवादी पार्टी का नेता राजकुमार यादव, नेपाली कांग्रेस का युवा नेता व समाजसेवी राजेश गुप्ता, राजेश खंडेलवाल, अरबिन्द ठाकुर , वार्ड अध्यक्ष राजदेब यादव सहित अन्य अतिथियों ने नगद पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र वितरण किया।