Sat. Mar 30th, 2024



facebook20Sep1316526188_storyimageकविता दास । ब्रोकरेज फर्म, वेडबुश सिक्युरिटीज द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार साल 2015 तक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का बाजार मूल्य 234 अरब डॉलर हो जाएगा। वेबसाइटबिजनेस इनसाइडरपिछले दिनो जारी रपट के अनुसार, वेडबुश सिक्युरिटीज के विश्लेषक लो केर्नर का कहना है कि 2015 तक फेसबुक का बाजार मूल्य 234 अरब डॉलर का हो जाएगा। लो केर्नर ने फेसबुक कोदूसरा इंटरनेटकरार दिया है। वेबसाइट ने कहा है कि यह विश्लेषण कम्पनी के हाल के 85 अरब डॉलर के दूसरे बाजार मूल्यांकन को वाकई एक सच्चा सौदा बना देता है। वेबसाइट के अनुसार, फरवरी 2010 में अपने पूर्व अनुमानों में केर्नर ने कहा था कि फेसबुक 2015 तक 100 अरब डॉलर की हो जाएगी। लेकिन अब वह सोचते हैं कि फेसबुक के मार्जिन लगभग 50 फीसदी हैं, और इसे वैश्विक विज्ञापन बाजार का एक बड़ा हिस्सा मिलेगा। केर्नर का यह भी मानना है कि जमा पूंजी जैसे अन्य राजस्व स्रोत भी मूलरूप से अनुमानित गति से कहीं तेजी के साथ बढ़ेंगे। केर्नर ने फेसबुक, ज्यांगा, ट्विटर, हफिंगटन पोस्ट और कुओरा जैसी विभिन्न कम्पनियों की त्वरित वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी कम्पनियांदूसरा इंटरनेटहैं। उभर रही इन इंटरनेट कम्पनियों की सामाजिक प्रकृति के कारण केर्नर ने इनकी प्रक्रिया को सामाजिक इंटरनेट का उदय बताया है। रपट के अनुसार 2015 तक फेसबुक के जिस बाजार मूल्य का अनुमान लगाया गया है, वर्तमान में केवल एप्पल प्रौद्योगिकी कम्पनी का ही बाजार मूल्य 321 अरब डॉलर के साथ उससे अधिक है। माइक्रोसॉफ्ट का वर्तमान बाजार मूल्य 213 अरब डॉलर आंका गया है।



About Author

यह भी पढें   पर्यटन क्षेत्र को प्रभावकारी बनाने के लिए निजी क्षेत्र की सहभागिता आवश्यक हैः महासंघ अध्यक्ष ढकाल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: