Fri. Mar 29th, 2024

bagesworyनेपालगन्ज , पवन जासवाल । मध्यपश्चिम क्षेत्र के प्रमुख शहर नेपालगन्ज के धम्बोजी में रहे बागेश्वरी डेभलमेन्ट बैंक लिमिटेड नेपालगन्ज का  ८ वाँ साधारण सभा  बाँके जिला के प्रमुख जिला अधिकारी जीवन प्रसाद ओली के प्रमुख आतिथ्य में अषाढ २९ गते शनिवार को  सम्पन्न हुआ ।
बागेश्वरी डेभलमेन्ट बैंक लिमिटेड प्रधान कार्यालय नेपालगन्ज ने  २४ करोड २२ लाख रुपियाँ से अधिक शेयर पूजी जमा कर चुका है और लगभग २ अरब ५ करोड निक्षेप पहुँचाया है  बागेश्वरी डेभलमेन्ट बैंक लिमिटेड ने मध्यपश्चिमाञ्चल क्षेत्र के बाँके, दाङ और सुर्खेत सहित १० जगह के शाखाओं से  १ अर्ब ७० करोड रुपैया“ कर्जा प्रवाह किया ८ वाँ साधारण सभा में ऐसा जानकारी दिया गया।
बि.सं.  २०६१ साल कात्तिक १३ गते से बैंक ने अपना सेवा शुभारम्भ किया था  बागेश्वरी डेभलमेन्ट बैंक लिमिटेड प्रधान कार्यालय नेपालगंज के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत राजेन्द्र प्रसाद पौडेल ने उस अवसर में सम्पूर्ण शाखाओं मुनाफा में रहा है बताते हुयें  बैंक ने इस आर्थिक वर्ष में कुल १२ करोड संचालन मुनाफा आर्जन करने का लक्ष्य लिया है बताया ।
चालु आर्थिक वर्ष के शुरु में चुक्ता पूजी रु. ५ करोड ९४ लाख रहा है बैंक ने २ः१ हकप्रद जारी तथा १६.५० बोनस शेयर प्रदान करके २४ करोड २२ लाख शेयर पूजी पहुँचाया और गत वर्ष तथा इस वर्ष के मुनाफा से  बोनस शेयर वितरण करके कुल चुक्ता पूँजी ३३ करोड पहुँचाने का लक्ष्य बैंक ने लिया है उन्हों ने बताया ।
बैंक को राष्ट्रीय स्तर के विकास बैंक में रुपान्तरण करने के लियें साँग्रीला डेभलपमेण्ट बैंक लिमिटेड पोखरा से मर्जर का काम आगे बढाकर  नेपाल राष्ट्र बैंक से  सैद्घान्तिक सहमति हो चुका है, साथ में बैंक ने मर्जर करने के बाद में भी अभी तक रहे शाखाओं को कायम करने के लियें बताया ।
बैंक मर्जर के बाद भी बैंक का प्रध्रान कार्यालय काठमाडू में ही रहेगा और नेपालगन्ज में रहा अभी तक का प्रधान कार्यालय को  क्षेत्रीय कार्यालय में परिणत करने के लियें उन्होने  बताया ।
सभा में मध्यपश्चिमाञ्चल क्षेत्र से प्रवेशिका में सर्वोत्कृष्ट नतिजा हाँसिल करने कें सफल बाँके जिला के गोरखा युनाइटेड उच्च माध्यमिक विद्यालय
रझेना के विद्यार्थी अक्षय कुमार रावल और सनराईज आ.माध्यमिक बिद्यालय गुलरिया, बर्दिया जिला की निवासी सुश्री प्रिया मिश्रा को  प्रशंसा पत्र तथा नगद पुरस्कारों से सम्मान किया गया था ।
बाँके जिला के प्रमुख जिला अधिकारी जीवन प्रसाद ओली के प्रमुख अतिथ्य में सम्पन्न सभा ने  बैंक का संचालक समिति का निर्विरोध निर्वाचित किया । संचालक अच्चूत प्रसाद प्रसाई की अध्यक्षता में गठित हुइ समिति में उज्वल सत्याल, मधुसुदन शर्मा, राजेश कुमार श्रेष्ठ को  सदस्य पदों में  निर्विरोध निर्वाचित किया ।
इस क्षेत्र में रहे विभिन्न सामाजिक, आर्थिक विकास के कार्यो में सहयोग करते आ रहा इस वर्ष दांग जिला के तुल्सीपुर स्थित रहा लायन्स क्लब को  एम्बुलेन्स सहयोग किया है, मध्य और सुदूरपश्चिम में बाढि पहिरा से  प्रभावित परिवारों को सहयोग क लियें  बैंक में दैंवी प्रकोप राहत कोष खाता संचालन करके सहयोग रकम संकलन करने का अभियान  भी इस बैंक ने शुरु किया है ।
कार्यक्रम का खुला सत्र का संचालन बैंक की सिर्जना भण्डारी और बन्द सत्र का संचालन बागेश्वरी डेभलमेन्ट बैंक लिमिटेड प्रधान कार्यालय नेपालगन्ज के कम्पनी सचिव जयेन्द्र खडकका ने किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: