३८ देशों की ८९ फिल्मों के साथ आज से काठमांडू में नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय चलचित्र महोत्सव शुरु
काठमांडू, ३१ मार्च । नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय चलचित्र महोत्सव (निफ) की ५वें श्रृंखला आज काठमांडू में शुरु होने जा रहा है । महोत्सव चैत्र २१ गते तक चलनेवाला है, जहां ३८ देशों की ८९ फिल्में दिखाई जाएगी । काठमांडू स्थित राष्ट्रीयसभा गृह और पर्यटन बोर्ड की हल में होनेवाला महोत्सव नेपाल फिल्म एण्ड कल्चरल एकेडेमी ने आयोजन किया है ।
महोत्सव के लिए ‘दुनिया भर की कहानियों का त्योहार, नेपाल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ राखा गया है । महोत्सव की प्रथम दिन आज शाम ५ बजे राष्ट्रिय सभागृह में डा. पुरु लम्साल द्वारा निर्मित ‘गुरु पर्व’ प्रदर्शन किया जा रहा है । निफ के अध्यक्ष केपी पाठक के अनुसार महोत्सव अविध भर ३८ देशों की ८९ वृत्तचित्र और एनिमेटेड चलचित्र की प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धा रहनेवाली है ।
प्रतिस्पर्धा में सहभागी वृत्तचित्र तथा एनिमेटेड चलचित्र को ७ विधा में विभाजित की गई है और प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट ठहर होनेवाला १४ वृत्तचित्र तथा चलचित्र को पुरस्कृत की जाएगी । कोरोना महाभारी के कारण गत साल भर्चुअल माध्यम से निफ का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार भौतिक रुप में ही महोत्सव संचालन किया जा रहा है ।


