बझाङ जिला चैनपुर की मनिषा प्रथम हुई
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।बास नेपाल बाँके शाखा के आयोजन में नेपालगन्ज में हुआ एकल तीज नृत्य प्रतियोगिता में ४२ लोग प्रतियोगियों को पीछे करके मोडल तथा कलाकार बझाङ जिला चैनपुर की मनिषा सिंह ठकुरी ने प्रथम स्थान हासिल की है ।
महिलाओं का महान चाड हरितालिका तीज के अवसर प आयोजित नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में दूसरी स्थान बाँके जिला कोहलपुर निवासी दिपा शाही ने प्राप्त की है इसी तरह रितिका बिष्ट तीसरा स्थान हासिल की है ।
इसी तरह प्रतियोगिता में सान्त्वन स्थान सुस्मिता सार्की ने हासिल की है । प्रतियोगिता में प्रथम हुई मनिषा सिंह ठकुरी ने नगद १० हजार और प्रमाण पत्र प्राप्त, द्धितीय, तृतीय और सान्त्वना स्थान हासिल करने वाले प्रतियोगियों ने क्रमशः ७ हजार, ४ हजार और २ हजार की साथ साथ प्रमाण– पत्र हासिल की है । बिजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाण–पत्र वह कार्यक्रम के अतिथि बास के संस्थापक सल्लाहकार रुद्र प्रसाद तिमिल्सिना ने बितरण किया था ।

नेपाल सरकार लुम्बिनी प्रदेश सभासद कृष्णा केसी नमूना के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न प्रतियोगिता में स्वागत मन्तव्य बास के लेखा अधिकृत राष्टि बुढा मगर ने की थी । बास बाँके शाखा के अध्यक्ष शोभा थापा मगर की अध्यक्षता में सम्पन्न प्रतियोगिता में कलाकार सुन्दर गुरुङ, कमल बिके निर्मोही और निषु श्रीपाईली ने निर्णायक की भूमिका निर्वाह किये थे । कार्यक्रम में सहयोग तथा सहकार्य करनेवाले संस्थाओं को कदर पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया था । वह कार्यक्रम की सञ्चालन बास के केन्द्रीय सचिव दिला शाह और बास के कार्यक्रम सहायक अशोक रावल ने किया था ।
वह प्रतियोगिता बास नेपाल बाँके शाखा के आयोजन तथा एचसीआरसी अस्पताल, सिटिजन बैंक लिमिटेड, नाईस नेपालगन्ज, सन लाईफ ईन्स्योरेन्स, अमृत बुक्स एण्ड स्टेशनरी गणेशमान चौक नेपालगन्ज, सिंह ज्वैलर्स, बब्लु आर्ट, ज्योति टेलर्स, डिजिटल बोर्ड सेन्टर, युवा घर, जय नेपाल ज्वैलर्स त्रिबेणीमोड नेपालगन्ज, सन्तोस ज्वैलर्स, दिदी बहिनी समाज, जायसवाल वाटर वल्ड एण्ड एमएस सप्लायर्स नेपालगन्ज लगायत की सहयोग तथा सहकार्य में हुआ था ।