गायक राजकुमार दोङ तामाङ की गीत ‘हे मेरी आमा बोल की गीत बाजार में
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।काठमाण्डौं के गायक एंव संगीतकार राजकुमार दोङ तामाङ के स्वर में रही गीत ‘हे मेरी आमा बोल की गीत बाजार में आई है ।
‘हे मेरी आमा बोल की गीत में एएस मोक्तान तामाङ की शब्द रही है , और निर्माण करने में रहें थे वह गीत में राजन खतिवडा की संगीत रही है । फनिन्द्र राई ने संगीत संयोजन किया वह गीत को किशोर थापा ने मिक्सिङ किया है । वह गीत को म्युजिक भिडियो को युवराज वाइबा ने निर्देशन किया है । वह छायांकन, निशल पौडेल की रही है बिकास दाहाल ने सम्पादन किया है वह म्युजिक भिडियो में चादनी मोक्तान और कुन्साङ बोम्जन ने अभिनय किया है ।