लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री चौधरी आज विश्वास का मत ले रहे हैं

काठमांडू, २ मई । लुम्बिनी प्रदेश में नवनियुक्त मुख्यमन्त्री डिल्लीबहादुर चौधरी आज प्रदेशसभा में विश्वास का मत लेने जा रहे हैं । आज के लिए तय प्रदेशसभा की १०वें बैठक से मुख्यमन्त्री चौधरी विश्वास का मत लेंगे । बैठक आज सुबह ११ बजे के लिए हुआ है ।
नेपाली कांग्रेस के नेता चौधरी वैशाख १४ गते मुख्यमन्त्री में नियुक्त हुए थे । मुख्यमन्त्री चौधरी को नेपाली कांग्रेस के २७, माओवादी केन्द्र के १०, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के ४, जनमत, जनता समाजवादी, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के ३–३ राष्ट्रीय जनमोर्चा, नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टी के १–१ प्रदेशसभा सदस्यों का समर्थन है । साथ में १ स्वतन्त्र सांसद् का भी समर्थन उनको प्राप्त है ।


