एमाले बागमती प्रदेश कमिटी सदस्य घिमेर होटल में बेहोस अवस्था में मिल गए
काठमांडू, २ मई । नेकपा एमाले बागमती प्रदेश कमिटी सदस्य नारायण घिमिरे काठमांडू जमल स्थित कैलाश होटल में अर्ध बेहोस अवस्था में मिल गए हैं । नुवाकोट जिला विदुर नगरपालिका–११ के स्थायी निवासी घिमिरे ने विष सेवन किया है । नेपाल पुलिस ने उद्धार कर उनको उपचार के लिए वीर अस्पताल ले गया है ।
नेपाल पुलिस ने कहा है कि होटल के रुम से एक सुसाइट नोट भी मिला है, लेकिन इसके संबंध में पुलिस ने कुछ भी नहीं कहा है । बताया गया है कि घटना के संबंध में आवश्यक अनुसंधान जारी है । घिमिरे तारकेश्वर नगरपालिका–९ डाँडागाउँ रहते थे । आइतबार उने परिवारिक सदस्य ने घिमिरे लापत्ता होने की खबर पुलिस को की थी ।


