हंसगुल्ले
MODI और केजरी जब पहुंचे ओबामा के घर, सोशल साइट्स पर मस्ती…
MORE:
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी भी गंभीर और शांत हो गए हैं, क्योंकि अब वो काम करने में व्यस्त हैं, तो दूसरी तरफ चुनावों में बुरी तरह मुंह की खाने के बाद केजरीवाल भी खामोश हैं, क्योंकि समझ ही नहीं पा रहे हैं कि क्या बोलें। लेकिन, इनके विरोधी और प्रशंसक बराबर अपने कामों में लगे हुए हैं। मतलब वे हर गतिविधि पर नजर लगाए हुए अपने जुमले बनाते रहते हैं और इसके लिए वे सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा भी लेते हैं। यही नहीं कलाकर भी अपने रंगों से काफी कुछ बयां कर रहे हैं, तो इनके काम को शेयर कर रहे हैं सोशल नेटवर्किंग के दीवाने…
पहले कुछ जोक्स जो आजकल सोशल साइट्स पर चल रहे हैं और फिर वो विविध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कार्टून्स जिन्हें भी खूब शेयर किया जा रहा है…
अरविंद केजरीवाल मोदी से : आप कितने फेमस हो..??
नरेंद्र मोदी : पूरी दुनिया मुझे जानती है.
केजू : ओबामा जानते हैं क्या तुम्हें? कोई प्रूफ ?
तब…नमो और केजरी दोनों ओबामा के घर के बाहर पहुंचे.
नमो : यहीं दरवाजे के नीचे खड़े रहना, मैं बालकनी में ओबामा के साथ खड़ा दिखाई दूंगा तुम देखना.
केजू : ओके.
और फिर नरेंद्र मोदी ओबामा के साथ बालकनी पर आए और केजरीवाल को देखकर दोनों ने हाथ हिलाया।
कुछ समय बाद, मोदी बाहर आए तो देखा, केजरी बेहोश पड़े थे, होश में आने के बाद केजरीवाल से मोदी ने पूछा-क्या हुआ भाई बेहोश क्यों हो गए थे..
केजरीवाल : एक अमेरिकन आया था और पूछ रहा था कि…
.
.
.
‘नरेंद्र मोदी के साथ बालकनी में वो आदमी कौन था….?
…………………………………………
Loading...