मंगलवार की विदेशी मुद्रा की विनिमय दर

काठमांडू, १९ भादव भादव १९ गते मंगलवार के लिए नेपाल राष्ट्र बैंक ने विदेशी मुद्रा का विनिमय दर तय कर दी है । अमेरिकी डॉलर एक का खरीद दर १३२ रुपये १० पैसा और बिक्री दर १३२ रुपये ७० पैसे तक पहुँच गई है । युरो एक की खरीद दर १४२ रुपये ७२ पैसे और बिक्री दर १४३ रुपये ३७ पैसे है । बेलायती पाउण्ड एक की खरिद दर १६६ रुपये ८८ पैसा और बिक्री दर १६७ रुपये ६३ पैसे है । कतारी रियाल का मूल्य एक की खरिद दर ३६ रुपये २४ पैसे और बिक्री दर ३६ रुपये ४० पैस होने की राष्ट्र बैंक ने जानकारी दी है ।