प्रधानसेनापति शर्मा बेलायत जा रहे हैं

काठमांडू, २१ असोज नेपाली सेना के प्रधानसेनापति आज बेलायत प्रस्थान कर रहे हैं । प्रधानसेनापति प्रभुराम शर्मा संयुक्त अधिराज्य बेलायत के औपचारिक भ्रमण के लिए आज (रविवार) प्रस्थान कर रहे हैं ।



वो ६ दिन तक बेलायत में रहेंगे । बेलायती सेना के जनरल सर प्याट्रिक स्याण्डर्स के निमन्त्रण में वो आज बेलायत जा रहे हैं । इसी क्रम में प्रधानसेनापति शर्मा वहाँ स्थित बेलायती गोर्खा सैनिक के मुख्यालय, रोयल कॉलेज ऑफ डिफेन्स स्टडिज्, रोयल मिलिटरी एकेडेमी स्यान्डहर्स्ट के स्थलगत अवलोकन और भ्रमण करने तथा क्याम्ब्रीयन पेट्रोल में सहभागी टोली के साथ भी मुलाकात करेंगे । वो असोज २७ गते स्वदेश लौटेंगे ।