Thu. Nov 30th, 2023

अफगानिस्तान में भूकंप से ३२० लोगों की मौत, ७० से ज्यादा घायल



काठमांडू, २१ असोज  पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को आए भूकंप के कई झटकों से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है । सूत्रों के अनुसार अभी तक ३२० लोगों के मरने की खबर है किन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है । भूकंप से हेरात प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। भूकंप के कारण सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने अनुसार १०० लोगों के मारे जाने और ५०० लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया है । अफगानिस्तान के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार दोपहर सबसे पहले १२ः११ बजे रिक्टर पैमाने पर ६.१ तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद १२ः ११ बजे ५.ट तीव्रता और १२ः ४२ पर तीसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ६.३ दर्ज की गई।

भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हेरात प्रांत के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक मोहम्मद तालेब शाहिद ने बताया फिलहाल मृतकों और घायलों के आंकड़े अस्पताल लाए गए लोगों के आधार पर जारी किए गए है ं। लोगों को जब मलबे से निकाला जाएगा, तब वास्तविक संख्या का पता चलेगा।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: