Sun. Oct 13th, 2024

हेलिकोप्टर दुर्घटना…पाइलट को उपचार के लिए काठमांडू लाया जा रहा है



काठमांडू, २७ असोज – मनाङ एयर का हेलिकोप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । दुर्घटना मेंं घायल पाइलट प्रकाश कुमार सेढ़ाई को उपचार के लिए काठमांडू लाया जा रहा है ।
फिस्टेल एयर के हेलिकोप्टर से उन्हें काठमांडू लाया जा रहा है ये जानकारी नागरिक उड्ययन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगननाथ निरौला ने दी है । हेलिकोप्टर में पाइलट मात्र थे ।
रुम्झाटार से लोबुचे उडेÞ ९एनएएनजे कलसाइन मनाङ एयर का हेलिकोप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । हाइ अल्टिच्युड में रहे यात्री लिन आज सुबह ७ः१३ बजे लुक्ला से उपर लोबुचे उडे हेलिकोप्टर अवतरण के क्रम में दुर्घटना होने की प्रवक्ता निरौला ने जानकारी दी है ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: