आज से यमपञ्चक अर्थात तिहार पर्व शुरु

काठमांडू, २५ कात्तिक – प्रत्येक वर्ष कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी से शुरु होने वाले नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा पर्व यमपञ्चक अर्थात तिहार आज से शुरु हो गया है ।
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि होने के कारण आज (शनिवार) शाम यमदीपदान शुरु की जाएगी । नेपाल पञ्चाङ्ग निर्णायक विकास समिति ने यह जानकारी दी है ।
यमपञ्चक का पहला दिन आज काग तिहार मनाया जाएगा तथा त्रयोदशी तिथि शाम को होने पर यमदीपदान शुरु होगा ।
यमपञ्चक के अवसर पर यमदीप दान करने यमयातना से मुक्ति पाने की शास्त्रीय मान्यता है । धनत्रयोदशी (धनतेरस) पर्व शनिवार को नहीं मनाने को समिति ने कहा है । तिथि के घटने बढ़ने के कारण रविवार कुकुर तिहार और लक्ष्मीपूजा एक ही दिन मनाया जाएगा ।
गाईपूजा कात्तिक २७ गते सोमवार को है । गोरुपूजा, हलितिहार, गोवर्द्धनपूजा, बलीपूजा तथा आत्म (म्ह) पूजा कात्तिक २८ गते मङ्गलवार को मनाय जाएगा । कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के दिन गाई, गोरु, गोवर्द्धन और आत्म (म्ह) पूजा करना ही चाहिए इसे शास्त्रीय वचन कहा गया है । प्रतिपदा के दिन सूर्योदय होने के साथ ही नया वर्ष मनाने का भी चलन है । शास्त्रीय वचन अनुसार नेपाल संवत् ११४४ भी इसी दिन से शुरु होती है ।
भाईटीका कात्तिक २९ गते १०ः ५१ बजे उत्तम समय कहा गया है ।
इसी तरह मधेश में भी दीपावली का पर्व बहुत ही उत्साह और उमंग से मनाया जाता है । दिपावली बहुत बड़ा पर्व है । ये पर्व धनतेरस के दिन से शुरू होता है और मिथिलांचल में भाई–दूज तथा भारदुतिया के साथ इसका समापन होता है । पांच दिनों के इस पर्व में हर दिन का अलग–अलग महत्व है । धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है, दीपदान किया जाता है और सोने–चांदी, बर्तन, प्रॉपर्टी, वाहन आदि की खरीददारी करने का चलन है । इसके अगले दिन नरक चतुर्दशी की शाम को अकाल मृत्यु से बचाव के लिए यम दीपक जलाया जाता है ।


