पोखरा में मिथिला संस्कृति का प्रदर्शन

काठमांडू, २५ कात्तिक – आभ्या क्लब के आयोजना में इसी मंसिर ९ और १० गते पोखरा में जनकपुर के मिथिला संस्कृति, कला एवं हस्तकला प्रदर्शनी होने जा रही है ।
शुक्रवार आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक कृपा श्रेष्ठ ने जानकारी दी कि जनकपुर के धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक मिथिला संस्कृति से सभी को अवगत करवाया जाएगा ।
‘मिथिला शैली, कला और सांस्कृतिक समृद्धि’ नारा के साथ शुरु इस प्रदर्शनी में जनकपुर के आठ कलाकार सहित १५ लोगों की टोली पोखरा पहुँचेगी ।
उक्त क्रम में आभ्या क्लब परिसर में ही महिला के हस्तकला प्रदर्शन गरिने उल्लेख करते हुए उन्होंने मिथिला कलाकार की सहभागिता में चित्रकला कार्यशाला भी की जाएगी ।
कला संस्कृति के संरक्षण के लिए इससे पहले सावन के दूसरे सप्ताह में ‘अ डे विद कलर्स’ शीर्षक में पोखरा के बालबालिका तथा विभिन्न उम्र समूह के लगभग २५० लोगों की सहभागिता में सम्पन्न किए जाने की क्लब ने जानकारी दी है ।


