महामना राजेश्वर नेपाली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर कनकपट्टी का कब्जा।
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर। महामना राजेश्वर नेपाली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर कनकपट्टी ने कब्जा जमा लिया। शनिवार को फाइनल मैच में कनकपट्टी की टीम ने सहोरवा टीम को 54रन से हराया। कनकपट्टी ने 20ओवर में122रन बनाया।जबाब में सहोरवा ने 68रन बनाकर आल आउट हो गया।इस फाइनल टीम के प्रमुख अतिथि मधेश प्रदेश के खेलकूद तथा समाज कल्याण मंत्री सुरीता साह थीं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय वार्ड 23में महामना राजेश्वर नेपाली के नाम पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा नशा का सेवन नहीं करें। छात्र पढ़ाई के साथ खेल पर ध्यान दें। बार्ड23के अध्यक्ष राघवेन्द्र साह की अध्यक्षता में संपन्न इस खेल में प्रथम विजेता कनकपट्टी टीम को 55हजार 555 नगदतथा शील्ड प्रमुख अतिथि के हाथों में दिया गया।इसी तरह उप बिजेता सहोरवा टीम को 25हजार555 नगद तथा शील्ड दिया गया। इसी तरह वेस्ट बैट्समैन अमित यादव,वेस्ट फील्डर खुर्शेद आलम,वेस्ट वालर गोविंद,वेस्ट अजीत यादव को दिया गया। कार्यक्रम में क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक दूधमती युवा कमिटी के अध्यक्ष प्रो.रमेश कुमार साह ,बार्ड सदस्य बिभा ठाकुर, नेपाली कांग्रेस के नेता केवल शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।