Fri. Feb 14th, 2025

सेवाग्राही से ३० हजार घूस लेनेवाले पुलिस नायब निरक्षक विरुद्ध भ्रष्टाचार मुद्दा

काठमांडू, ४ जनवरी । सेवाग्राही से ३० हजार घूस लनेवाले पुलिस नायब निरीक्षक (सई) पवन साउद के विरुद्ध अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग ने भ्रष्टाचार मुद्दा पंजीकृत की गई है । सई पवन विरुद्ध आरोप है कि उन्होंने लागू औषध संबंधी मुद्दा में सहयोग करने की आश्वासन देकर ३० हजार घूस लिया है । उनको उस समय रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था ।
बर्दिया स्थित इलाका पुलिस कार्यालय मैनापोखरी में कार्यरत तत्कालीन सई पवन के विरुद्ध अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग ने विशेष अदालत में मुद्दा पंजीकृत की है । आयोग के प्रवक्ता नरहरि घिमिरे ने कहा है कि पवन विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण ऐन, २०५९ की दफा ३ (१) ख में उल्लेख कसुर अन्तरगत मुद्दा पंजीकृत की गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: