सेवाग्राही से ३० हजार घूस लेनेवाले पुलिस नायब निरक्षक विरुद्ध भ्रष्टाचार मुद्दा
काठमांडू, ४ जनवरी । सेवाग्राही से ३० हजार घूस लनेवाले पुलिस नायब निरीक्षक (सई) पवन साउद के विरुद्ध अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग ने भ्रष्टाचार मुद्दा पंजीकृत की गई है । सई पवन विरुद्ध आरोप है कि उन्होंने लागू औषध संबंधी मुद्दा में सहयोग करने की आश्वासन देकर ३० हजार घूस लिया है । उनको उस समय रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था ।
बर्दिया स्थित इलाका पुलिस कार्यालय मैनापोखरी में कार्यरत तत्कालीन सई पवन के विरुद्ध अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग ने विशेष अदालत में मुद्दा पंजीकृत की है । आयोग के प्रवक्ता नरहरि घिमिरे ने कहा है कि पवन विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण ऐन, २०५९ की दफा ३ (१) ख में उल्लेख कसुर अन्तरगत मुद्दा पंजीकृत की गई है ।
