Sun. Oct 13th, 2024

कर संबंधित मामलों के निबटारे को लेकर मिनाक्षी तापड़िया ने जोगबनी में खोली सीए कार्यालय

माला मिश्रा /वरुण मिश्रा । आए दिन विभिन्न प्रकार के करों को लेकर होने वाली परेशानियों के समाधान और उन समस्याओं से निबटने को लेकर जोगबनी के कारोबारियों और टैक्स पेयर्स को अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा।ऐसे कारोबारियों और टैक्स दाताओं के समस्याओं का समाधान और उचित सलाह सीमावर्ती शहर जोगबनी में मिलेगी।दरअसल जोगबनी निवासी विजय तापड़िया को बहू और अंकित तापड़िया की धर्म पत्नी मिनाक्षी तापड़िया ने सालासर कॉम्प्लेक्स के थर्ड फ्लोर पर सीए मिनाक्षी झावर तापड़िया के नाम से अपना कार्यालय एक समारोह में खोली।कार्यालय शुभारंभ के मौके पर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान,पूर्व जोगबनी नप के मुख्य पार्षद भोला शंकर तिवारी, वार्ड पार्षद प्रभात सिंह , अनवर राज , खुर्शीद खान ,शिव शंकर प्रसाद ,किशन तापड़िया , विजय तापड़िया ,रामेश्वर लाल तापड़िया, भीखमचंद्र तापड़िया , नारायण तापड़िया , डा .सुशील तापड़िया , अर्चना तापड़िया , नंद किशोर राठी , रचना राठी , चांदनी तापड़िया , दिव्या तापड़िया ,स्नेहा तापड़िया , आशा तापड़िया ,श्याम तापड़िया , कविता तापड़िया , सुरेश तापड़िया , मनोज तापड़िया सहित विराटनगर जोगबनी के गणमान्य लोग मौजूद थे।
मौके पर मिनाक्षी तापड़िया ने बताया कि उनके कार्यालय में टैक्स कंसल्टिंग,ऑडिटिंग,अकाउंटिंग, जीएसटी से संबंधित सेवाएं और अन्य सेवाएं प्रदान की जाएगी।पहले इन सेवाओं के लिए जोगबनी के कारोबारियों को दूसरे शहरों में या फिर सीए के सहयोगियों से अपरोक्ष रूप से सेवाएं ली जाती रही है,जिसे आर्थिक नुकसान के साथ साथ समय का भी नुकसान होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: