Sun. Oct 13th, 2024

डायन कुप्रथा हटाने के लिए बैठक


जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर ।जनकपुर नागरिक समाज के अगुवा श्री मुरली मनोहर मिश्र जी के संयोजकत्व में रविवार कोसर्लाही जिला के मुख्यालय मलंगवा में नेपाल-भारत भ्रातृ मंच तथा आदमी कभी डायन नहीं होती (मान्छे बोक्सी हुन्न कहिल्यै) राष्ट्रिय जागरण प्रतिष्ठान नेपाल दोनो सामाजिक संस्था के बीच नेपाल-भारत सीमावर्ती क्षेत्र में कायम विभिन्न कुरीति-कुप्रथा एवं भ्रष्टाचार विरुद्ध संयुक्त एवं साझा-कार्यक्रम करने कि लिखित सम्झौता का आदान-प्रदान हुआ।
इस बात कि जानकारी दोनो संस्था के अध्यक्ष द्वय नेपाल-भारत भ्रातृ मंच के अध्यक्ष डॉ.नवल किशोर सिंह तथा राष्ट्रीय जागरण प्रतिष्ठान नेपाल के अध्यक्ष श्री कोविद शरण उपाध्याय द्वारा संयुक्त रुप मे आयोजित कार्यक्रम में समझौता-पत्र का प्रति दोनों देशों के प्रतिनिधि को आदान प्रदान किया गया।
डा. श्री नवल किशोर सिंह के अध्यक्षता एवं श्री कोविद शरण उपाध्याय जी के प्रमुख आतिथ्य मे आयोजित उक्त सभा मे जिला प्रशासन कार्यालयसर्लाही के सहायक प्रमुख जिल्ला अधिकारी, जिल्ला प्रहरी कार्यालय सर्लाही के प्रतिनिधि, महिला तथा बालबालिका सेल केनिरीक्षक, सहित शस्त्र प्रहरी बल के प्रहरी उपरीक्षक , स्थानीय संचारकर्मी, जिल्ला विकास समन्वय समिती के अध्यक्ष सहित मानवाधिकार क्षेत्र कि प्रतिनिधि सहित स्थानीय नागरिक समाज के लब्ध-प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की उपस्थिति थे। मंच संचालन नागरिक समाज सर्लाही के अध्यक्ष उग्र नाथ झा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: