Fri. Oct 4th, 2024

बर्दिया जिला के जोतपुर में १ महिला सहित ४७ लोगों ने रक्तदान किया  

पवन जयसवाल । बर्दिया जिला के जोतपुर में रहा यूनिक नेपाल केन्द्रीय कार्यालय बर्दिया और नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राजापुर नगर समिति बर्दिया के संयुक्त आयोजन में १ महिला सहित ४७ लोगों ने भादौं २९ गते बडी उत्साह की साथ रक्तदान किया । 



वह रक्तदान कार्यक्रम में बाँके जिला वरिष्ठ रक्तदाता तथा शतक रक्तदाता पवन जायसवाल को खादा लगाकर सम्मान किया गया था । राजापुर नगरपालिका के मेयर तथा प्रमुख अतिथि दिपेश थारु ने खून संकलन करनेवाला पाकेट शतक रक्तदाता पवन जायसवाल को हस्तान्तरण किया था । वह कार्यक्रम में शतक रक्तदाता पवन जायसवाल ने १ सौ १ पटक रक्तदान किया उन को रक्तदान करते हुये देखर स्वयंसेवी रक्तदाताहरुले बडी उत्साह की साथ रक्तदान करना शुरुआत किया था ।

वह कार्यक्रम बर्दिया जिला के राजापुर नगरपालिका वार्ड नं.२ जोतपुर नयाँगाँव स्थित यूनिक नेपाल केन्द्रीय कार्यालय के सभा हाल में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में यूनिक नेपाल के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रिम बहादुर थारु के अध्यक्षता में, राजापुर नगरपालिका मेयर बाँके दिपेश थारु के प्रमुख आतिथ्य में, बिशेष अतिथि नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया जिला अध्यक्ष तथा केन्द्रीय सदस्य प्रेम प्रसाद लम्साल, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राजापुर नगर समिति अध्यक्ष लोकराज ढुंगाना, राजापुर नगरपालिका वार्ड नं.५के वडाध्यक्ष रमेश दहित, बाँके जिला के वरिष्ठ रक्तदाता तथा शतक रक्तदाता पवन जायसवाल ने स्वयंसेवी रक्तदाताओं को संयुक्र रुप में खून संकलन करनेवाला पाकेट हस्तान्तरण किया था । 

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि राजापुर नगरपालिका के मेयर दिपेश थारु ने अपनी बिचारों में कहा जीवित करने के लिये रक्तदान कर रहें हैं । सिकलसेल एनिमिया, दुर्घटना में व्यक्तियों के लिये और सौंरी में रही महिलाएँ को आपतकालिन अवस्था में सहजता हो इस लिये रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन किया गया है बताया । रक्तदान करने की इच्छा होती है लेकिन प्राविधिक कारण से दे नही पाते हैं । हमने तो ऐसी शिविर में ३ पटक दिया है अपरिचित बिमारियों को खून दिया है इस समय पर कुछ कठिनाई की कारण से नही दे पा रहा हूँ । रक्रदान कार्यक्रम में मैं नगरपालिका की ओर से सहयोग करने की प्रतिवद्धता ब्यक्त किया । 

युनिक नेपाल केन्द्रीय कार्यालय के कार्यक्रम अधिकृत जगतराम चौधरीद्वारा सञ्चालित किया गया था, सोम प्रसाद चौधरी के संयोजकत्व में रक्तदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था । वह कार्यक्रम में बाँके जिला के वरिष्ठ रक्तदाता तथा शतक रक्तदाता पवन जायसवाल को यूनिक नेपाल के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रिम बहादुर थारु, राजापुर नगरपालिका के मेयर तथा प्रमुख अतिथि दिपेश थारुबिशेष अतिथि नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया जिला अध्यक्ष तथा केन्द्रीय सदस्य प्रेम प्रसाद लम्साल, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राजापुर नगर समिति अध्यक्ष लोकराज ढुंगाना  लगायत लोगों खादा लगाकर सम्मान किया गया था । 

राजापुर नगरपालिका के मेयर तथा प्रमुख अतिथि दिपेश थारु ने खून संकलन करनेवाल पाकेट शतक रक्तदाता १ सौ १ पटक रक्तदान करने के लिये बाँके जिला से आये पवन जायसवाल को हस्तान्तरण किया था । यूनिक नेपाल की सचिव निर्मला चौधरी ने रक्तदान कार्यक्रम में स्वागत मन्तव्य ब्यक्त की थी ।

यह भी पढें   काठमांडू समेत १२ जिलों में आज बाढ़ का खतरा

इसी तरह वह रक्तदान कार्यक्रम में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राजापुर नगर समिति अध्यक्ष लोकराज ढुंगाना, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया जिला के सदस्य शिशिर शर्मा, कुमारी राधा चौधरी, केशव काफले, राम प्रसाद चौधरी, हरी प्रसाद दिहित, राम स्वरुप थारु, सुवाष दहित, अमित दहित, बिनोद दहित, राज कमल चौधरी, भागरथ चौलागाई, बिनोद थारु, इतवारी थारु, लक्ष्मी प्रसाद दहित, मंगल थारु, बिशाल चौधरी, थनदार थारु, राज कुमार चौधरी, राम करण थारु, राजेन्द्र प्रसाद थारु, दिपेन्द्र चौधरी, दिल बहादुर चौधरी, आशीष कुमार थारु, दयाराम चौधरी, कृष्ण चौधरी, रामदेव थारु, नगेश कुमार थारु, देवेन्द्र चौधरी, राजेश चौधरी, तिलक घर्तीमगर, भिम कुमार थारु, जोगीलाल चौधरी, सोहन चौधरी, जंगलु चौधरी, नरेश थारु, सुनिल चौधरी कृष्ण प्रसाद थारु, ज्ञान बहादुर चौधरी, शंकर चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, खुशीराम चौधरी, महेश कुमार चौधरी, जीत बहादुर थारु, नेपालु चौधरी, जगतराम चौधरी लगायत महिला पुरुष सहित ४७ लोगों ने रक्तदान किया था ।

 आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में राजापुर नगरपालिका वार्ड नं.८ वडा कार्यालय बर्दिया, साँग्रिला डेभलपमेन्ट बैंक लिमिटेड बर्दिया, ज्योति बिकास बैंक लिमिटेड बर्दिया, कर्णाली बिकास बैंक लिमिटेड, प्रभु महालक्ष्मी लाईफ इन्स्युरेन्स लिमिटेड बर्दिया आर्थिक सहयोग में सम्पन्न हुआ था । नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बर्दिया शाखा राजापुर रक्त संकलन तथा भण्डारण केन्द्र के प्राविधिक सहयोग रही थी ।

यह भी पढें   वायु सेवा द्वारा ऊपरी सीमा किराए पर टिकट नहीं बेचने का फैसला

 खून की अभाव के कारण से किसी का अकाल में मौत न हो इसी  उदेश्य से रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन किया गया है आयोजक ने जानकारी दी ।

यूनिक नेपाल के कार्यक्रम संयोजक सोम प्रसाद चौधरी (डेमनडौरा) के अनुसार संकलित किया गया ४७ पिन्ट मध्ये से खून २५ पिन्ट नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बर्दिया जिला शाखा को दिया गया और २२ पिन्ट खून की पाकेट राजापुर रक्त संकलन तथा भण्डारण केन्द्र को हस्तान्तरण किया गया है बताया । असे ही पिछले समय सिकलसेल एनीमिया के बिमारी को, दुर्घटना में घायल हुये और सौंरी होनेवाली महिलाएँ को खून अत्यावश्यक पडने पर माँग की परिपुर्ति करने के लिये संकलित खून काम लगेगी  सोंच कर अपेक्षा किया गया है नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राजापुर नगर समिति के अध्यक्ष लोकराज ढुङ्गाना ने बताया । वह रक्तदान कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवी रक्तदाताओं को प्रमुख अतिथि, शिषेश अतिथि, अतिथियों ने   टिसर्ट बितरण किया था वह कार्यक्रम में यूनिक नेपाल के कृष्ण प्रसाद थारु, ज्ञान बहादुर चौधरी, बिजेन्द्र दिहित, राधे कृष्ण थारु लगायत लोगों प्राविधिक की काम में सहयोग किया था औ खून संकलन कार्य में अकेले ही बडी मेहनत की साथ महेश चौधरी ने प्राविधिक सहयोग किया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: