Sun. Oct 13th, 2024

कोशी बराज पे यात्री बस नदी में गिरा , 20 यात्री का रेस्क्यू 


हिमालिनी प्रतिनिधि, कोशी प्रदेश ।
गुरुवार के संध्या विराटनगर से गाईघाट जा रही यात्री बस कोशी बराज के फाटक नंबर 35से नदी में गिरने की सूचना मिली है । सुनसरी के एसपी बिपिन रेगमी ने इसकी पुष्टि किया है ।बस में सवार 20 यात्रियों को रेस्क्यू कर बचाया गया है । विराटनगर ,
इटहरी, लहान , गाईघाट  रूट की उक्त बस संख्या को 1स  4601 नंबर की बस को उदयपुर जिला के गाईघाट जाना था कि रास्ते में उक्त घटना घटी है । सुनसरी के प्रमुख जिलाधिकारी रामचंद्र तिवारी  ने राहत बचाव कार्य जारी रहने की बात कही है । बस में कितने यात्री सवार थे पूछने पर बताया अभी जांच चल रही है । बता दे कि पिछले वर्ष कोशी बराज से नदी में एक ट्रक गिर गया था ।हालांकि उक्त ट्रक के चालक खेलासी को बचा लिया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: