कल और परसों रात्रि बस नहीं चलाने का आग्रह
काठमांडू, असोज १० – राष्ट्रीय विपत् जोखिम न्यूनीकरण तथा व्यवस्थापन प्राधिकरण ने कल और परसों रात्रिकालीन बस नहीं चलाने का आग्रह किया है ।
जल तथा मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज गुरुवार से रविवार तक चार दिन भारी बारिश होने की संभावना है । वर्षा के उच्च संकट में रहे हिमाली और पहाड़ी जिलों में कल और परसो (११ और १२ गते) रात्रिकालीन बस नहीं चलाने का निर्णय मानसून पूर्व तैयारी तथा प्रतिकार्य कमाण्ड पोष्ट ने किया है ।
इसके साथ ही प्राधिकरण ने यह भी आग्रह किया है कि धान नहीं काटे तथा काटे गए धान को तत्काल ही समेट लें ।