चीन भ्रमण तथा समसामयिक राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर (रास्वपा) द्वारा आज पत्रकार सम्मेलन
काठमांडू, असोज ११ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) आज पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर रही है । आज ४ बजे पार्टी केन्द्रीय कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन आयोजन करने के बारे में पार्टी के कार्यवाहक प्रवक्ता मनिष झा ने जानकारी दी है ।
गुरुवार को चीन भ्रमण की संक्षिप्त यात्रा से लौटने ने क्रम में त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में सञ्चारकर्मी से बातचीत के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी थी ।
पत्रकार सम्मेलन में चीन भ्रमण तथा समसामयिक राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी । सीपीसी के औपचारिक निमंत्रण पर १० दिन के भ्रमण में गई टीम भ्रमण संक्षिप्त कर गुरुवार को ही नेपाल वापस आई है । जबकि उनके आने की कार्यतालिका पहले से ही तैयार थी । इस टीम को असोज १४ गते वापस आना था ।
सहकारी प्रकरण में फंसे सभापति रवि लामिछाने के साझेदार छविलाल जोशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । इससे उत्पन्न राजनीतिक तरंग के बीच यह टीम कल ही वापस लौट गई है ।