पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह ने दिया जोर… बाढ़ तथा भूस्खलन पीडि़तों को उचित राहत मिले
काठमांडू, असोज १३ – पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह ने बाढ़ तथा भूस्खलन पीडि़तों को उचित राहत देने पर जोर दिया है ।
रविवार एक विज्ञप्ति जारी करते हुए शाह ने कहा कि भारी बारिश हो सकती इसकी सूचना पहले से ही थी फिर भी अग्रिम तत्परता एवं पूर्व प्रतिकार्य नहीं होने के कारण मानवीय और भौतिक क्षति हुई है ।
उन्होंने मृतक के परिवारों को उचित राहत, लापता लोगों की तलाश तथा घायलों के उपचार को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं होने पर जोर दिया है । विज्ञप्ति में कहा है – ‘हम आग्रह करते हैं कि अस्तव्यस्त जनजीवन को सुधार की ओर ले जाने के लिए राज्य को ठोस प्रयास करना चाहिए ।’