गोपाल नीना फाउण्डेसन नेपाल द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन
नेपालगञ्ज / बाँके) पवन जायसवाल । बाँके जिला में काफी दिनों से खून का अभाव चक रहा है इसीको मध्यनजर “रक्तदान गरौं ः जीवन उपहार दिउँ” नारा के साथ गोपाल नीना फाउण्डेशन नेपाल, नेपालगञ्जद्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में १० महिलाएँ सहित ५७ लोगों ने रक्तदान किया है ।
फाउण्डेसन के संस्थापक अध्यक्ष डा. गौरव श्रेष्ठ के अनुसार वह कार्यक्रम में सहभागी हुये रक्तदाताओं मध्ये अधिकाँश स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सक, गोपाल नीना फाउण्डेसन के कर्मचारी, औषधी वितरक प्रतिनिधि तथा अन्य स्वास्थ्य संस्था में कार्यरत कार्यकर्ता सहित ५७ लोगों ने रक्तदान किया है ।
गोपाल–नीना फाउण्डेशन, नेपालगञ्ज के अभिभावक सुप्रसिद्ध वरिष्ठ फिजिसियन डा. गोपाल श्रेष्ठ और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नीना श्रेष्ठ ने प्रादेशिक रक्त सञ्चार केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, सोम प्रकाश सापकोटा, सुनिल थापामगर र सन्दिप आचार्य को खून संकलन करनेवाली पाकेट हस्तान्तरण करके रक्रदान कार्यक्रम की शुभारम्भ किया था । वह गोपाल नीना फाउण्डेशन नेपाल के सह–निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण के अनुसार रक्तदान करनेवालों में अजिकल बिक, प्र्रमोद कुमार थारु, इन्द्रजीत भट्टराई, दिपक कुमार खडका, वरिष्ठ अधिवक्ता लोक बहादुर शाह, वरिष्ठ फिजिसियन डा. राजन पाण्डे, हर्क सिंह साउद, मोहन बिक, पुष्पा शाह, वीरेन्द्र शाह, सुरत ठकुराती, विनय कुमार, प्रदीप राय ने रक्तदान किया था ।
इसी तरह गोपाल नीना फाउण्डेसन नेपाल के कार्यालय प्रमुख दिलिप गिरी, विपुल वर्मा, चेतराम ओझा, रमेश थारु, राजकुमार चौधरी, प्रकाश कलौनी, राहुल कुमार वर्मा, विष्णु श्रेष्ठ, आकाश बोहरा, सगुन कुमार गुप्ता, दीप चौधरी, गौरव पाठक, शान्ति बिक, अनिरुद्ध कुमार काँदू, भगवती घिमिरे, विष्णु घिमिरे, सन्तोषी गिरी, कमन थापा, विधान जोशी, ओपीराज थारु, सञ्जित कुमार साह, पवित्रा थापा, वर्षा अधिकारी, पंकज आले, प्रितम साह, शिवम् गुप्ता, अर्जुन धामी, लोक नाथ शर्मा, इमेश श्रेष्ठ, कमलेश कर्ण, बिमु अधिकारी, सरिता भण्डारी, डा. आलिया गुफरान, डा. सविन श्रेष्ठ, झपेन्द्र बहादुर शाह, विक्रम चन्द्रवंशी, प्रभा पोखरेल, ईश्वर खडका, डा. चन्दन कुमार साह, डा. चन्दन कुमार सिंह, सरोज चौधरी, डा.नैमुद्दीन अन्सारी, रञ्जन ढुंगाना, सुवोध जोशी ने उत्साह की साथ रक्तदान किया था ।
वह अवसर पर गोपाल नीना फाउण्डेसन नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष डा. गौरव श्रेष्ठ और फाउण्डेशन के सह–निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण ने प्राविधिक सहयोग करनेवाले प्रादेशिक रक्त सञ्चार केन्द्र नेपालगञ्ज, समन्वय में भूमिका निर्वाह करनेवाले हेल्थ याद आयो, औषधी वितरक प्रतिनिधि, औषधि व्यवसायीओं तथा रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र और टिशर्ट प्रदान किया था ।
इसी तरह वह रक्तदान कार्यक्रम में डा. विनोद कुमार थापा, डा. कल्पना थापा, डा. रोमन किदवाई, समाजसेवी तथा नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था के केन्द्रीय सदस्य सेमराज शाक्य, जनमत अद्र्ध साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक पूर्णलाल चुके, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके अध्यक्ष दिला शाह, सल्लाहकार तथा शतक रक्तदाता पवन जायसवाल जैसे करीब एक सौ लोगों की सहभागिता रही थी ।
रक्तदान कार्यक्रम में प्रादेशिक रक्त सञ्चार केन्द्र नेपालगञ्ज के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, सोम प्रकाश सापकोटा, सुनिल थापामगर, सन्दिप आचार्य, हिमाँशु मौर्या, शिवराज शाही, वीरेन्द्र योगी, निखिल जायसवाल, और गोपाल नीना फाउण्डेसन नेपाल की स्वयम्सेवियों की सक्रिय सहयोग रही थी ।
विभिन्न सामाजिक तथा मानवीय कार्यक्रम आयोजन भी करते आई गैर नाफामूलक संस्था गोपाल नीना फाउण्डेसन नेपाल ने दो साता पहले राष्ट्रीय बाल दिवस की अवसर पर नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–९ स्थित नील सागर वृद्ध आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, बालबालिकाओं को मसलन्द वितरण तथा आश्रितों के लिये दिवा भोजन उपलब्ध कराया गया था ।
वह कार्यक्रम के लिये सूचना प्रविधि की माध्यम से सहयोग और समन्वयकारी भूमिका निर्वाह किया गया था हेल्थ याद आयो के प्रमुख प्रज्वल चुके के अनुसार रक्तदान कार्यक्रम में स्वयम्सेवी रक्तदाताओं को थप प्रोत्सादन करने के लिये रक्तदान करनेवाले सहभागियों को मोवाइल एप की माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते आई हेल्थ याद आयो के ओर से २ महिला और २ पुरुष को रु.१५००÷– बराबर की हेल्थ प्याकेज, जिस में निःशुल्क डाक्टर परामर्श तथा निःशुल्क खून सँकलन करने की विधि भी समावेश किया गया उपहार गोला प्रथा से निःशुल्क उपलब्ध कराया गया था ।
गोपाल–नीना फाउण्डेशन नेपाल की सह–निर्देशक डा. तृप्ती पाल रमण ने दी जानकारी अनुसार वह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले विगत १९ वर्ष से निरन्तर त्रैमासिक रुप में रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन कराते आई जनमत अद्र्ध साप्ताहिक लगायत अन्नपूर्ण ग्याष्ट्रो केयर अस्पताल, नेपाल स्वयम्सेवी रक्तदाता समाज, बाँके, हेल्थ याद आयो (मोवाइल हेल्थ एप), सवारी साधन सेवा प्रदायक कम्पनी पठाओ की समन्वय और सहकार्य रही थी ।
रक्तदान कार्यक्रम के बाद गोला प्रथा से वह उपहार पाने वाली महिला रक्तदाता में प्रभा पोखरेल और सरिता भण्डारी तथा पुरुष रक्तदाता में प्रितम शाह और शिवम् गुप्ता रहें हैं । उपहार विजेताओं को गोपा नीना फाउण्डेसन नेपाल ने अपने ही कार्यालय में बोलाकर हस्तान्तरण करने के लिये गोपाल नीना फाउण्डेसन के कार्यालय प्रमुख दिलिप गिरी ने जानकारी दी ।