प्रधानमंत्री का एयरलाइन्स कम्पनी से आग्रह, हवाई किराया मंहगा नहीं करें
काठमांडू, असोज १३ – प्रधानमत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि विपद् के इस समय में हवाई किराया मंहगा नहीं करें । अमेरिका से ही सामाजिक सञ्जाल उन्होंने यह बात कही है । उन्होंने कहा कि –पहले से जो भाड़ा तय है उसे ही कायम रखा जाए । प्रधानमंत्री ने उसे नहीं बढ़ाने का एयरलाइन्स कम्पनी से आग्रह किया है । संयुक्त राष्ट्रसंघ के ७९वीं महासभा में सहभागी होने के क्रम में वो अभी अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं ।उन्होंने रविवार को ही सामाजिक सञ्जाल में हवाई भाड़ा तय शुल्क से बहुत ज्यादा लेने की खबरों को देखा था इसलिए उन्होंने सहुलियत मूल्य में भाड़ा लेने का आग्रह किया है ।
उन्होंने फेसबुक में लिखा है कि “लगातार बारिश, बाढ़ और सड़क यातायात अवरुद्ध होने के कारण अत्यावश्यक यात्रा में भी समस्या हो रही है । हवाई भाड़ा और भी समय में मंहगे होने की शिकायत सामाजिक सञ्जाल द्वारा सुनता आ रहा हूँ । मगर इस आपदा के समय में हवाई सेवा देते आ रहे एयरलाइन्सों से सहयोग करने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा है कि इस समय यात्रियों से सहुलियत मूल्य में या पहले से ही जो दर तय किया गया है उसे ही लेकर यात्रियों को सहयोग करें । उन्होंने यह भी लिखा है कि “नेपाल सरकार, पर्यटन मन्त्रालय ने भी हवाई यात्रियों के लिए तथा उद्धार उड़ान के लिए विशेष निर्णय किया है । अभी हम सभी पर प्राकृतिक विपत्ति आई है इसे हम सभी को मिलकर सामना करना चाहिए ।”