Sun. Mar 23rd, 2025

सिन्धुली में गाड़ी दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की मृत्यु, ५ घायल

काठमांडू, माघ २५ –  सिन्धुली में एक गाड़ी दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है । दुर्घटना में पाँच लोग घायल हुए हैं, यह जानकारी जिला पुलिस कार्यालय ने दी है ।
झापा से काठमांडू आ रही बागमती प्रदेश ०१(०३० च ९६४२ नंबर की गाड़ी सिन्धुली के गोलञ्जोर गांवपालिका ५ स्थित बीपी राजमार्ग पर आज सुबह लगभग ४ः४५ बजे सड़क से करीब ४०० मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में दोलखा के गौरीशंकर के रहने वाले २८ वर्षीय सुशान्त नेपाली की मृत्यु हो गई है । ‘घायल होने वालों में ३ पुरुष और २ महिलाएं हैं । घायलों में से एक पुरुष की हालत गंभीर है,’ ‘घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सिन्धुली भेजा गया है’ । पुलिस ने जानकारी दी है कि गाड़ी खुद ही अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई, घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी आना बाकी है ।

यह भी पढें   आज से सभी संवैधानिक आयोगों के 11 पद रिक्त

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *