Sun. Mar 23rd, 2025

एक ही साथ तीन चलचित्रों का प्रदर्शन

काठमांडू, माघ २५ – आज शुक्रवार एक ही दिन तीन नेपाली चलचित्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है । फ्राइडे रिलीज में एक ही दिन तीन नेपाली चलचित्रों ‘ममी’, ‘जुना’ और ‘सारंग’ का प्रदर्शन किया जा रहा है ।
ममी’चलचित्र का निर्देश्न समर निरौला ने किया है । इस चलचित्र में प्रियंका कार्की, दीया मास्के और सुलक्षण भारती मुख्य भूमिका में हैं । ‘सारंग’ का निर्देश्न प्रशान्त तामाङ ने किया है । इस चलचित्र में ऋचा शर्मा, उत्पल झा मुख्य भूमिका में हैं । चलचित्र ‘सारंग’ में बालमनोविज्ञान की कथा का उठान किया गया है । ‘जुना’ का निर्देश्न जीवन सेन्चुरी ने किया है । इस चलचित्र में बालविवाह के विषय को दिखाया गया है । ‘जुना’में अस्मिता ढकाल, कृष्णप्रसाद धिताल, देशभक्त खनाल, रश्मी भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *