Thu. Mar 28th, 2024

10540907_618138201662470_2720401671741518112_nनेपालगन्ज, ३ सेप्टेम्बर |



नेपालगन्ज में जारी आन्दोलन अब और भी गर्म होता नजर आरहा है । इसवक्त नेपालगन्ज भन्सार कार्यालय में मधेशी मोर्चा ने धर्ना दिया है । रात में भन्सार नाका से होकर जाने वाले माल बाहक ट्रक और सामान को रोकने के लिए मोर्चा के सैकडों कार्यकर्ता और नेता सहित सभा जारी है । इस वक्त नेता राम कुमार दीक्षित, ललित रौनियार, कौशल मिश्र, कामता सोनखर, कमरुद्दीन राई लगायत नेताओं ने कडा नाका बन्दी करने के विषय पर सम्बोधन किया है ।

11221405_618138114995812_3449995026571228187_nनेपालगन्ज में मोर्चाका आन्दोलन आरपार पर उतर आया है । भन्सार नाका से सरकारी राजश्वको प्रभावित करने और खाद्यन्न संकट पैदा करने के लिए मोर्चा ने अभी प्रदर्शन जारी रख्खा है ।

सरकार ने मोर्चा की माँग पर गम्भीर न दिखाने के कारण नेपालगन्ज का अवस्था विगडता जारहा है । नेताओं के अनुसार रातभर मोर्चा भन्सार पर धर्ना देगा और पुलिस ने कहा है कि हम मालबाहक ट्रक निकासी करेंगे ।



About Author

यह भी पढें   आदिल अंसारी समेत पांच लोग बरी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: