Fri. Mar 29th, 2024

n2सन्दिप कुमार बैश्य, ३ गते असोज , बाँके



मधेसी मोर्चा द्वारा संविधान घोषणा के विरुद्ध में निकले मौन जुलुस के प्रदर्शन के क्रम में प्रहरी द्वारा जुलुस को रविवार दिन में नेपालगन्ज के सेतु विक चौक में रोकने के कुछ समय बाद ही तनाव की स्थिति बन गई थी । प्रहरी ने संविधान के स्वागत में कुछ युवा धम्बोझी तरफ से आने के क्रम में दोनों प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ सकते हैं यह सोचते हुए मोर्चा के जुलुस को रोककर रास्ता परिवर्तन करने का आग्रह किया था । संविधान के विरोध में उतरे मोर्चा के कार्यकर्ता के न मानने के कारण प्रहरी ने संविधान के सर्मथन में उतरे हुए मोटरसाइकल रैली को धम्बोझी चोक में रोक कर विरोध जुलुस को आगे बढने दिया था । स्वागत और विरोध में निकलने वाले जुलुस एक आपस में नहीं भिड़े सोचकर प्रशासन ने सतर्कता अपनाइ थी । इससे पहले शनिवार प्रशासन मे आन्दोलनकारी मोर्चा ने शान्तिपूर्ण आन्दोलन करने की प्रतिबद्धता जनाने के बाद प्रहरी ने निषेधित क्षेत्र हटाया था ।n1



About Author

यह भी पढें   निर्वाचन आयोग को झटका, तमलोपा के पक्ष में सर्वोच्च अदालत का आदेश
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: