Fri. Mar 29th, 2024

1नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७२ असोज ६ गते ।
सङ्घर्ष समितिल के सह–सयोजक तथा सद्भावन पार्र्टी कन्द्रीय सदस्य रामकुमार दिक्षित ने मधेश मे मधेशी का खून बह रहा है देश भर लोग खुशी मनाने रहें है |
असोज ६ गते बुधवार को बाके जिला के मानपुर में आयोजित सभा में बोलते समय पर कहा मधेस में मधेसीयो का खून बह रहा है और कुछ लोग उत्सव मना रहें टिप्पणी किया । राप्रपा सहित सभी बडे दलों ने मधेस बिरोधी कित्ता में उठे है चर्चा करते हुयें मधेस अधिकार जब तक नही पाएगा तब तक आन्दोलन नही रुकेगा बताया । संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा सम्मिलित संयुक्त थरुहट मधेश सङ्घर्ष समिति ने बुधवार बाके जिला के मानपुर में आयोजन किया गया विरोधसभा को सम्बोधन करते हुयें सङ्घर्ष समिति के सयोजक तथा तराई मधेस लोकतान्त्रिक पार्टीका केन्द्रीय सदस्य बिजय कुमार गुप्ता ने खून की होली खलते हुयें खुशियाली मनाना मधेस का अपमान हो रहा है उन्होंने बताया ।
‘मधेशीयों का अधिकार सम्बोधन न करके आया संविधान जारी किया उस संविधान का कोई उचित नही रहा है बताया । उन्होंने कहा मधेस के नागरिक सामने भारत जाना वा शासक का दास होकर जीवन बिताना य संघर्ष करके अपनी अधिकारों को सुनिश्चितता करना है बताया ।
2इसी तरह लोकतन्त्र में शान्तिपूर्वक अधिकार प्राप्ती के लियें संघर्ष करना परेगा कहते हुयें मुरुद्दीन राई ने गाव गाव में रहे सरकारी कार्यालय में मधेस सरकार लिखने के लियें अहवान किया । संघर्ष समिति बाके जिला के प्रवक्ता तथा तमलोपा के केन्द्रीय सदस्य पशुपति दयाल मिश्र ने कहा सरकार ने मधेस के नागरिकों में त्रास फैलाने का काम किया है  । केन्दीय सदस्य मिश्र ने माग को सम्बोधन और शान्तिपूर्ण आन्दोलन में किया दमन सरकार जब तक नही रोकेगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा बताया । जारी संविधान विरुद्ध के विरोधसभा में फोरम लोकतान्त्रिक के जिला अध्यक्ष हीरालाल लोनिया, संयुक्त थरुहट मधेस सङ्घर्ष समिति के सह–संयोजक फुलाराम थारु, सदस्य पट्टु थारु, सदभावना गजेन्द्रवादी के राजकिशोर मिश्रा, सदभावना के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनराण वर्मा, थरुहट संघर्ष समिति के नेता मंगल थारु लगायत लोगों ने बोले थे । संयुक्त थरुहट मधेश सङ्घर्ष समिति के सहसंयोजक राजेश कुमार वर्मा के सभापतित्व में किया गया विरोधसभा में ग्रामीण क्षेत्रों से उल्लेख संख्या में सर्वसाधारण लोगों की सहभागिता रही थी । सभा में सहभागी मधेस केन्द्रीय दल के कार्यकर्तायों ने बडेबडे दल के नेताओं का पुत्ला दहन किया था साथ साथ संबिधान का प्रति समेत जलाया था पत्रकार आशिष गुप्ता ने जानकारी दी है ।3



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: