Tue. Apr 29th, 2025

जेष्ठ नागरिक के बारे में सड़क नाटक प्रर्दशन

clip_image002नेपालगन्ज÷ (बा“के) पवन जायसवाल पूष ३ गते ।
हेल्प ऐज ईण्टरनेशनल के सहयोग में तथा फाया नेपाल के आयोजन में बर्दिया जिला के ६ स्थान में सड़क नाटक प्रर्दशन किया गया है ।
सड़क नाटक कार्यक्रम में जिला के ३ हजार से अधिक स्थानीय बृद्धबृद्धा, युवा तथा बालबालिका और महिलाओं ने सड़क नाटक का प्रत्यक्ष अवलोकन किया था ।
विपद उत्थानशीलता में जेष्ठ नागरिकों की सहभागिता तथा विपदा में जेष्ठ नागरिकां की अवस्था और नागरिक समाज तथा राज्य की भूमिका बिषयक सड़क नाटक स्याउलीबाजार, बांसगढी, लक्ष्मणा, धधवार, मैनापोखर, भोलागौड़ी और गणेशपुर में प्रर्दशन किया गया था फांया नेपाल के कार्यक्रम संयोजक मानबहादुर डांगी ने बताया ।
नाटक में मयूर युवा क्लब कालिका के कलाकारों ने सड़क नाटक प्रस्तुत किया था, कलाकारों में सिद्धान्त थारु, बिनोद पौडेल, लक्ष्मी चौधरी, रीचा र्चाैधरी, रेशम पुनमगर और सविन खनाल लगायत कलाकारों ने नाटक किया था ।
जेष्ठ नागरिकों की वर्तमान अवस्था दिखाई पड़नेवाली सड़क नाटक से जेष्ठ नागरिकों की हक अधिकार स्थापना करने के लिए सभी लोगों र्को प्रेरणा मिली है जेष्ठ नागरिक संघ बर्दिया के अध्यक्ष टुकराज घिमिरे ने बताया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.