Tue. Apr 29th, 2025

विद्यालय में सचेतनामूलक नाटक प्रर्दशन किया गया

नेपालगंज÷(बाँके) पवन जायसवाल पौष ३ गते ।
लागू पदार्थ दुव्र्यसनी तथा सुर्तीजन्य पदार्थ विरुद्ध विद्यालय में पौष ३ गते शुक्रवार को सचेतीकरण नाटक प्रर्दशन किया गया है ।
लागू पदार्थ दुव्र्यसनी तथा सुर्तीजन्य विरुद्ध के अभियान के अन्तरगत प्लान इन्टरनेशनल नेपाल के सहकार्य में राइजिङ आइडल्स बाँके ने शुक्रवार को अर्दश उच्च माध्यमिक विद्यालय खजुरा में नाटक प्रर्दशन किया गया ।1
लागू पदार्थ दुव्र्यसनी में फंसे हुये का क्षण, तथा अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन समस्याओं को नाटक में चित्रण किया गया नाटक को बिहानी युवा क्लब के संयोजक केशव शर्मा ने निर्देशित किया है ।
खास करके विद्यालय में अध्ययनरत बालबालिका इस लत में कैसे फंस जाते हैं उसको नाटक में दिखाया गया । नाटक में १० कलाकारों ने लागू औषध में विद्यार्थियों की हालत और इससे उनके शैक्षिक तथा स्वास्थ पर कैसा असर पहु“चाता है इस विषय पर सन्देश प्रवाह करने का काम किया है । नाटक में दिनेश सुनार, हरि रिजाल, अनान्द गौतम, राम वि.क लगायत लोगों ने नाटक में अभिनयन किया था यह जानकारी जिला युवा क्लब संजाल बा“के के सचिव राजन बर्मा ने दी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.