Thu. Mar 28th, 2024

lahanमनोज बनैता, लाहान १७ फरवरी । तराई–मधेश लोकतान्त्रिक पार्टी सिरहा जिला कार्यालय  समिति ने प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली को दैनिक जनजीविका सम्बन्धिसातबुँदे मांग के प्रति ध्यानाकर्षण कराया है । मधेश की सरकारी दफ्तरें जैसे कि आन्तरिक राजस्व, यातायात, मालपोत लगायत गैरसरकारी दफतर, बैंंक, विद्युत प्राधिकरण, दूरसञ्चार संस्थान लगायत के सभी दफ्तरों मे लगने वाले राजस्व में कम्ती में तीन महिना के लिए जुरवाना मिनाहा की व्यवस्था करने के लिए तमलोपा ने माँग किया है । तमलोपा सिरहा के मंंगलबार हुए  बैठक में तराई–मधेश के जिले मे पेट्रोलियम पदार्थ, ग्यास लगायत खाद्यान्न की सहज और सुलभ आपूर्ति, कालाबजारी और तस्करी तुरुन्त बन्द, और सरकारी तथा गैरसरकारी दफतरों मे हो रहे क्यान्सररुपी घुसखोरी और भ्रष्टाचार के अन्त सम्बन्धी माँग किया है । तमलोपा ने सम्पूर्ण कार्यालय से तराई–मधेश के सेवाग्राही को सर्वसुलभ सेवाका पहँुच, विद्यालय मे नियमित रुप से पठनपाठन की व्यवस्था लगायत की माँग जिला अधिकारी मार्फत् प्रधानमन्त्री को पेश किया है । संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा द्वारा राज्य समक्ष पेश किया गया ११ बुँदे मांग यथाशीघ्र सम्बोधन करने की अपिल भी की है । उक्त ज्ञापनपत्र में  तमलोपा जिला अध्यक्ष जीवरंजन यादव और जिला सचिव राकेश झा ने हस्ताक्षर किया है । तमलोपा के केन्द्रिय सदस्य सुरेश मण्डल के नेतृत्व मेंं जिला सदस्य विजय यादब, तराई मधेस युवा फ्रन्ट के केन्द्रिय सदस्य सुर्यकान्त यादब लगायत के नेता तथा कार्यकताओं ने ज्ञापनपत्र पेश किया है ।

lahan

 

Loading...
%d bloggers like this: