भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान प्रदान सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन
भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र (इंडियन कल्चर सेन्टर) भारत द्वारा सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान प्रदान सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन

काठमान्डौ, २६ फरवरी
काठमान्डौ स्थित द्वारिका होटल में भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र ने द्विपक्षीय सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान प्रदान सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया । भारत से आईं राजदूत(सेवानिवृत) श्रीमती वीणा सीकरी के नेतृत्व में भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध , आईसीसी, नई दिल्ली ने एक व्यापक समीक्षा शुरु करने हेतु सुझाव और तरीकों को समझने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में भारतीय राजदूत महामहिम रणजीत राय, विनय कुमार, रुबी जसप्रीत सिंह, आशीष सिन्हा, भारत से आए अश्विनी महापात्र(अध्यक्ष सेंटर फार वेस्ट इशियन स्टडीज जेएनयू, डा.अनिर्वान गांगुली(निदेशक,डा.श्यामप्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन), डा.वरुण वीर, योग विशेषज्ञ के साथ ही नेपाल के विभिन्न क्षेत्र से सम्बद्ध शख्शियतों की उपस्थिति थी । भारत और नेपाल के सम्बन्धों को मजबूत आधार प्रदान करने हेतु द्विपक्षीय सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान प्रदान की आवश्यकता है इस बात विशेष बल दिया गया । नेपाल के पर्यटन के क्षत्रों से सम्बद्ध कार्यों पर भारत नेपाल की सहकार्य की आवश्यकता है और साथ ही शिक्षा के विभिन्न निकायों के साथ जुड़कर और शैक्षिक क्रियाकलाप का आदान प्रदान कर इसे बढावा दिया जा सकता है । दूतावास द्वारा शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में दिए जा रहे छात्रवृत्ति की भी जानकारी कराई गई । भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक सम्बन्धों को बढाने के लिए आम संस्कृति और भविष्य में इसकी भागीदारी के लिए विनिमय प्रणाली की आवश्यकता है जिससे दोनों देशों की जनता एक आपस में सहज और मजबूत रिश्तों से जुड़ सकें ।