Fri. Mar 29th, 2024

काठमाण्डू, जेठ १३
आन्दोलनरत संयुक्त लोकतान्त्रीक मधेसी मोर्चा सार्थक वार्ता के लिए वातावरण तैयार करने को प्रधानमन्त्री ओली को जवावी पत्र लिखने वाली है ।



Madhesi-morcha-ka-4-neta
बुधबार मोर्चा आवद्ध तराइ मधेस लोकतान्त्रीक, सदभावना तथा मधेसी जनअधिकार फोरम गणतान्त्रीक अध्यक्षों की बैठी एक अनौपचारिक बैठक ने वार्ता मार्फत समस्या समाधान के लिए मोर्चा तैयार है मनःस्थिति पर पहुँची है ।
वार्ता के लिए वातावरण बनति जा रही है कहते हुए बैठक ने अब फिर वार्ता के नाम से ठकफेरी नही, समस्या समाधान हों इस तरह वार्ता के लिए बैठें ये हमारी इक्षा है बताया ।
गौरतलब है, प्रधानमन्त्री ओली ने जेठ १० गते पत्र भेजते हुए मोर्चा को वार्ता के लिए आह्वान किया था । पर प्रधानमन्धी द्वारा बुलाइ गई सर्वदलीय बैठक में मोर्चा सहभागी नही हुई । इस से पहले भी बार बार वार्ता असफर रही है ।



About Author

यह भी पढें   आदिल अंसारी समेत पांच लोग बरी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: