Fri. Mar 29th, 2024

विजेता चौधरी, काठमाण्डू साउन १३
फ्लड भिक्टीमस किलिगं ! वेकअप
हिन्दी सीनेमा मुन्नाभाई अर्थात संजय दत्त के गेटवेल सुन वाले संवाद देने के स्टाइल में बाढ पीडित के राहत में सहयोग पहुचाने के लिए एसएमएस तथा फोन मार्फत दबाब देने का अभीयान चयाला जा रहा है ।



;Kt/Lsf] ltnf7L ahf/¬–8'afg nuftf/sf] aiff{af6 8'afgdf k/]sf] ef/tLo l;dfjtL If]q;Fu hf]l8Psf] ;Kt/Lsf] ltnf7L ahf/ . tl:a/ M c?0f ofbj, /fhlj/fh, /f;;
इस अभियान के तहत पहले चरण में सप्तरी के सांसदों को निर्वाचन क्षेत्र विकास कार्यक्रम अन्र्तगत के २० लाख तथा पूर्वाधार निर्माण कार्यक्रम अन्तरगत के १ करोड ५० लाख रकम से बाढ पीडित को सहयोग करने के लिए उक्त अभियान चलाय जा रहा है ।
नेताओं के पैसे अपने कार्यकर्ता व बोटबैक में ही दुरुपयोग होता आ रहा है अब जनता को सहयोग करने की बारी है बताते हुए अभियानकर्ता सरोज राय ने कहा सब से अधिक प्रभावित जिला सप्तरी के नेताओं को एसएमएस मार्फत दवाव देने के लिए सम्पूर्ण जनता को आग्रह किया गया है । उस के बाद अन्य जिला के नेताओं को भी इसी तहर एसएमएस मार्फत दवाव सिर्जना किया जाएगा ।
कोष से सांसद अगर अपने अपने क्षेत्र के बाढ पीडितों को सहयोग करें तो स्थिति सुधर सकती है राय ने कहा ।



About Author

यह भी पढें   ''अगर समानता और सामाजिक न्याय नहीं है तो लोकतंत्र नहीं है'' : उपेन्द्र यादव
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: